बीपीएससी पेपर लीक मामले पर गर्म हुए सीएम नीतीश, बोले- कोई भी गड़बड़ करेगा तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है। रविवार को आयोजित हुई बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा पांच घंटे बाद ही रद्द कर दी गयी। प्रश्नपत्र लीक होने की जांच के लिए आयोग द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया है। पेपर लीक मामले में सियासत भी तेज हो गई है। तेजस्वी यादव से लेकर चिराग पासवान तक तमाम विपक्ष के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच सीएम बीपीएससी पेपर लीक मामले पर सीएम नीतीश ने कहा कि कोई भी गड़बड़ करेगा तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। बीपीएससी पेपर लीक मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पेपर लीक की सूचना मिली तो तुरंत एक्शन लेते हुए उसे रद्द किया गया। अभी जांच की जा रही है कि पेपर कहां से लीक हुआ। मैंने पुलिस को जांच में तेजी लाने के लिए कहा है। जिस व्यक्ति ने भी पेपर लीक किया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कोई भी गड़बड़ करेगा तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि पार्टी ऑफिस में जब बैठे थे तभी हमें लीक के बारे में जानकारी मिली। जैसे ही मालूम हुआ तुरंत एक्शन लिया गया। तुरंत उसको एग्जाम को कैंसिल किया गया। जांच हो रही है। सीएम ने कहा कि हमने साफ कह दिया है कि जितना जल्दी हो सके जांच कीजिए इस तरह की बात कैसे हुई। इसका जल्द पता लगाया जाए। सीएम नीतीश ने कहा कि पेपर कहां से लीक हुआ है। टीम जांच करेगी। जिसने भी गड़बड़ी की उस पर एक्शन होगा। भविष्य में ऐसा ना हो इसपर भी काम होना चाहिए। बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है। रविवार को आयोजित हुई बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा पांच घंटे बाद ही रद्द कर दी गयी। इसके साथ ही आयोग के अनुरोध के बाद डीजीपी ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध इकाई इओयू को सौंप दी। इओयू की 12 सदस्यों की विशेष टीम बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच में जुट गयी है।

About Post Author

You may have missed