PATNA : सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के घर दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे सीएम नीतीश

  • मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, सांसद रामकृपाल यादव, मेयर सीता साहू समेत कई दिग्गजों ने की शिरकत

फुलवारी शरीफ (अजीत)। पटना के हारून नगर में बुधवार की शाम रमजान के मुबारक मौके पर दावत-ए-इफ्तार के आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की। हारून नगर सेक्टर 2 में रहने वाले बिहार राज्य सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास ने दावत इफ्तार का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, सांसद रामकृपाल यादव, मेयर सीता साहू, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, प्रो. गुलाम गौस, नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम समेत बड़ी संख्या में रोजेदारों ने दावत इफ्तार में शामिल होकर एक साथ अकीदत के साथ रोजा खोला।


सीएम नीतीश ने रमजान के मुबारक मौके पर रोजेदारों और सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को इस पाक महीने की मुबारकबाद दी और अमन-चैन-खुशहाली व तरक्की की दुआ मांगी। दावत इफ्तार के आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पटना के सीनियर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष एकरार अहमद, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर केसरी चंद दलबल के साथ मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed