लोहिया पथचक्र का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री, मीडियाकर्मियों के लिए आवास देने का किया ऐलान
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को राजधानी पटना में बना रहे लोहिया पथ चक्र के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश काफी अच्छे मूड में दिख रहे थे उन्होंने मीडिया से बातचीत की और मीडिया के कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया। बता दें कि मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पटना में आप लोग काफी दिनों से कार्यरत हैं और आप लोगों का काम भी सराहनीय है हम सब आपके प्रशंसक हैं और अब हम आप लोगों के लिए भी पटना में आवास की सुविधा उपलब्ध करवा देंगे। इसके बाद आप लोगों को कोई भी परेशानी नहीं होगी। राज्य सरकार यथासंभव इनकी मदद करेगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज बिहार में विकास हो रहा है यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है। यहां इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां कई पुराने मकान है इसको तोड़कर नए मकान बनाए जाएंगे और यदि मीडिया कर्मी चाहे तो उन्हें भी इन आवास में रहने का जगह प्रदान किया जाएगा। सीएम ने कहा कि आप लोग यदि चाहिएगा तो मकान आप लोग को भी दे देंगे हमलोग। आप लोग चिंता मत करिए। हालांकि,अभी इसमें तीन साल का समय लगेगा। इसमें कोई समस्या नहीं है। कितना अच्छा होगा सबकोई एक साथ रहेगा और सुंदर तरीके से रहेगा। ये सब विकास देखकर हर किसी को बढ़िया लगेगा। इसके आलावा विपक्षी दलों के तरफ से काम नहीं करने के आरोपों का भी जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि, कौन क्या बोलता है उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आज हर कोई जान रहा है की हम क्या करते हैं और क्या नहीं करते हैं। विपक्ष के लोग बोल रहे हैं तो उनको बोलने दिगिए हम उनकी बातों पर वैसे भी अधिक ध्यान नहीं देते हैं। उनका काम है बोलना, बोलते रहे। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों को जब से बिहार के हित में काम करने का अवसर मिला है तब से हम लोग लगातार काम करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। मीडिया के सभी साथियों से भी हमारा आग्रह है कि वह भी लोग अपने चैनल या अखबार के माध्यम से राज्य सरकार के कार्यों को दिखाने का काम करें जिससे बिहार का विकास अन्य राज्यों को भी पता चलेगा कि यहां क्या-क्या काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के पास प्रस्तावित लोहिया पथ चक्र के कार्यों का निरीक्षण करते हुए जानकारी दी कि हमने बिहार के सामाजिक आर्थिक और भौतिक इतिहास को आगामी पीढ़ी को बताने के लिए बिहार में इतना बड़ा संग्रहालय बनवाया और आज भी इसके नवीनीकरण का कार्य जारी है। वही मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहिया पथ चक्र के संबंध में हमने सभी संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि इसका काम जल्द से जल्द पूरा करवाइए ताकि पटना के लोगों को सड़क पर आने जाने में सहूलियत मिले। वही मुख्यमंत्री ने मीडिया के माध्यम से राज्य के सभी लोगों से यह अपील की है कि प्रदेश में इस समय ठंड का प्रकोप जारी है इसीलिए लोग ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहने और जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकले।