दानापुर : पीपा पुल हादसे में नौ लोगों की मौत पर सीएम व डिप्टी सीएम ने जताया शोक, मरे गए लोगों के परिजनों को मिलेंगे चार-चार लाख

पटना । दानापुर के पीपा पुल हादसे में नौ लोगों की मौत पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद व रेणु देवी ने शोक जताया है। साथ ही इस पूरी घटना के लिए जांच टीम गठित कर दी है। साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि वह इससे मर्माहत हैं। उन्होंने इस दुख की घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।

पीपा पुल हादसे को लेकर पटना डीएम ने आपदा प्रबंधन के जिला अपर दंडाधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई है। इस टीम में पुल निर्माण निगम के ईई और भूमि सुधार के उप समाहर्ता को शामिल किया गया है। इस जांच टीम को 24 घंटे में पूरे हादसे की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि हादसे के लिए पीपा पुल की जर्जर स्थिति को जिम्मेदार बताया गया है, साथ ही इसके निर्माण के नक्शे को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

बता दें कि शुक्रवार की सुबह दानापुर स्थित पीपा पुल पार करने के दौरान यात्रियों से भरी पिकअप वैन गंगा नदी में गिर गई थी। जिसमें एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग नदी में डूब गए। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 10 लोगों के शव निकालने की पुष्टि हो चुकी है।

 

About Post Author

You may have missed