September 18, 2025

BIHAR : CM नीतीश की फटकार के बाद मीडियाकर्मियों के लिए DGP का फोन नंबर जारी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार के बाद पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने नंबर जारी कर दिया है। नंबर जारी करने के पहले शुक्रवार को आर ब्लाक-दीघा नई सड़क के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मीडियाकर्मियों से मुखातिब थे। इस दौरान पत्रकारों ने हाईप्रोफाइल रूपेश हत्याकांड और राज्य के कानून-व्यवस्था पर सवाल पूछे। फिर क्या था, इस पर मुख्यमंत्री बिफर पड़े और कहा कि अगर आपको अपराध की जानकारी मिलती है तो सीधा हमें बताएं। तब पत्रकारों ने कहा कि डीजीपी फोन नहीं उठाते। इतना सुनते ही सीएम नीतीश ने डीजीपी एसके सिंघल को कॉल कर दिया और उनसे कहा कि आप फोन उठाया करिए।
पूरे घटनाक्रम के कुछ ही घंटों के भीतर ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने नोटिफिकेशन निकालकर डीजीपी का नंबर जारी कर दिया। विभाग के फेसबुक पोस्ट के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रेस/मीडियाकर्मियों द्वारा पुलिस महानिदेशक, बिहार से आवश्यक बातचीत, सूचना एवं जानकारी हेतु दिए गए टेलीफोन/मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किए गए नंबरों पर संपर्क कर डीजीपी को सूचना एवं जानकारी दी जा सकती है। डीजीपी के कार्यालय का नंबर- 0612-2294301/2294302 और मोबाइल नंबर- 09431602302 है।

You may have missed