Must read-एक माह बीत गया,अपहृत राइस मिल मालिक बंधुओं को नहीं ढूंढ सकी पटना पुलिस,सुराग तक नहीं मिला

पटना।पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र से प्रतिष्ठित साई कमल राइस मिल मालिक बंधुओं के अपहरण के एक माह से ऊपर बीत जाने के बावजूद अब तक पटना पुलिस उन्हें ढूंढने में या उनके बारे में कोई सुराग हासिल करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इस मामले में विशेष टीम के गठन कर पटना पुलिस लगातार तफ्तीश कर रही है।मगर गत 9 दिसंबर से गायब हुए साईं कमल राइस मिल मालिक दोनों भाई राजेश कुमार गुप्ता और अमित कुमार गुप्ता को अब तक पटना पुलिस ढूंढ नहीं सकी है। उल्लेखनीय है कि गत 9 दिसंबर को पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव से दोनों भाई लापता बताए जाते हैं।उनका अंतिम लोकेशन नौबतपुर का नगवा गांव मिला था।बताया जाता है कि वह नगवा गांव अपने मिल के पार्टनर तथा मुखिया राजीव रंजन से मिलने गए थे।राजीव रंजन से मिलने के बाद दोनों भाई रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। दोनों भाई जिस गाड़ी में गए थे।वह फॉर्च्यूनर गाड़ी राइस मिल के पास ही बरामद हुई थी।इस संबंध में नौबतपुर थाना में राकेश के पिता भरत प्रसाद ने मामला दर्ज कराया था।आज घटना के एक माह के ऊपर बीत गया।मगर अभी तक पटना पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हासिल नहीं हो सकी है।पटना पुलिस की विशेष टीम ने मोबाइल सर्विलांस तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की अब तक तफ्तीश की है।लेकिन नतीजा शून्य है। खास बात तो यह है कि राइस मिल मालिक बंधुओं के रहस्यमय ढंग से अपहरण किए जाने के मामले ने बहुत तूल पकड़ा था।राजधानी में जमाल रोड स्थित उनके आवास में विपक्ष के कई नेता सांत्वना देने पहुंचे थे।मगर घटना के लगभग एक माह ही बीते हैं मगर ऐसा लगता है अब सब इस मामले को भूल गए हैं।अभी भी राइस मिल मालिक गुप्ता बंधुओं के परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।उनके परिजनों ने पहले भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया था।आज एक माह बीतने के उपरांत भी किसी प्रकार का सुराग नहीं हासिल करने वाले पुलिस पर से उनका भरोसा डगमगाता जा रहा है। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी तक की जा रही है।बारिक तफ्तीश के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिलने के सवाल पर पटना पुलिस के पास कोई ठोस जवाब नहीं था।

About Post Author

You may have missed