बिहार : समस्तीपुर में अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम पर हमला, दुकानदारों ने जमकर की पिटाई, JCB को भी किया क्षतिग्रस्त

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार दोपहर अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम पर दुकानदारों ने हमला बोल दिया। ये हमला शहर के स्टेशन रोड स्थित रामबाबू चौक के पास किया गया। वही इस दौरान दुकानदारों ने लाठी-डंडे से कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। जिससे कर्मी और पुलिस वाले वहां से भाग खड़े हुए। 2-3 महिला पुलिसकर्मियों को इसमें चोट आई है। वही बताया जा रहा है कि ये लोग कई साल से इस जमीन पर दुकान चला रहे थे। ये जमीन नगर परिषद की है। बाउंड्री वॉल के बाद रेलवे की जमीन शुरू हो जाती है। इस हमले के बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वही समस्तीपुर में 500 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों को दुकान हटाने के लिए नोटिस दिया था। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने दुकानें खाली नहीं कीं। बता दे की 15 दिनों से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। वही भीड़ ने नगर निगम की JCB को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर वहां से फरार हो गए। बता दे कि शुक्रवार दोपहर नगर निगम के कर्मी और मजिस्ट्रेट के साथ शहर के स्टेशन रोड में रामबाबू चौक पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। जैसे ही निगम के कर्मियों रामबाबू चौक के पास अतिक्रमण हटाने के लिए कार्य शुरू किया कि दुकानदारों ने इसका विरोध किया
वही दुकानदारों का कहना था कि वह लोग रेलवे की जमीन में हैं। इसी बात को लेकर निगमकर्मी और दुकानदारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। पुलिस संख्या बल कम होने के कारण दुकानदारों ने कर्मचारी और पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। वही अपने को कमजोर होता देख पुलिस कर्मी और निगम के अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान लोगों ने नगर निगम की JCB को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वही लोगों ने स्थानीय सीओ के साथ भी मारपीट की है। वही इधर सदर SDO रविंद्र कुमार दिवाकर ने बताया कि कर्मियों के साथ मारपीट की जाने की सूचना मिली है। मौके पर फोर्स को भेजा जा रहा है।
50 से अधिक अवैध दुकानों को खाली कराया
वही पुलिसकर्मी पर हमले के बाद उधर नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस लाइन से फोर्स को मौके पर बुलाया गया है। वही नगर प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अब दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है। स्टेशन रोड की अधिकतर दुकानें अभी बंद हैं। उनका शटर गिरा हुआ है। वही नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी कार्रवाई को खुद लीड कर रहे हैं। बड़ी संख्या में फोर्स व क्षतिग्रस्त JCB द्वारा स्टेशन रोड में 50 से अधिक अवैध दुकानों को खाली कराया गया है। वही इस दौरान कई फुटकर दुकानदारों का भी काफी सामान क्षतिग्रस्त होकर बर्बाद हुआ है। वही नगर निगम आयुक्त ने कहा कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को और तीव्र किया जाएगा। जिन-जिन दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। वह 24 घंटे के अंदर दुकानों को खाली कर दें, वरना JCB उनके दुकानों को खाली करा देगी। दुकान खाली कराने के एवज में उनसे किराया भी वसूल किया जाएगा। वही इधर दुकानदारों का कहना था कि यह अभियान छठ के बाद चलाया जाता तो अच्छा रहता। आखिर फुटकर दुकानदार कहां जाएंगे। कहा कि खरीदारी करने के लिए आनेवाले ग्राहक सड़क पर ही बाइक लगा देते हैं। क्योंकि शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इससे जाम ज्यादा लगता है और परेशानी होती है।

About Post Author

You may have missed