कुशवाहा के बहाने चिराग पासवान का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- हमेशा से यूज एंड थ्रो की राजनीति करते आ रहे मुख्यमंत्री

पटना। उपेंद्र कुशवाहा को लकेर जारी सियासी घमासान में अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की भी एंट्री हो गई है। बिहार की राजनीति में सक्रिय चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन किया। चिराग पासवान ने कहा, सरकार द्वारा बिहार में केवल राजनीति हो रही है, सरकार को विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है, उन्हें सिर्फ अपने गठबंधन की चिंता है। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने साथ हो रहे व्यवहार के बारे में जो कहा है, मैं उससे सहमत हूं, बिहार के मुख्यमंत्री का यूज एंड थ्रो का पुराना इतिहास है, एक बार जब लोग नीतीश कुमार के लिए उपयोगी नहीं रह जाते हैं तो वे उन्हें त्याग देते हैं। चिराग पासवान ने कहा, नीतीश ने अपने वरिष्ठों का सम्मान नहीं किया तो सहयोगियों का कैसे करेंगे। जॉर्ज साहब, दिग्विजय सिंह, शरद यादव का उदाहरण सामने है। आरसीपी के साथ कैसा व्यवहार हुआ ये सबने देखा। नीतीश कुमार डिवाइड एंड रूल की राजनीति करते हैं और आगे किसी को नहीं बढ़ाते। बता दें कि इन दिनों लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर खासा हमलावर हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने पटना आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार में बिजली के दरों में हो रही वृद्धि को लेकर सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला था वही इसके पहले भी समय-समय पर चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते नजर आ रहे हैं। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबकांड पर बेतुका बयान दिया था कि जो पिएगा वह मरेगा तब नीतीश कुमार के इस बयान पर पलटवार करते हुए चिराग पासवान ने कहा था कि जो पिएगा वह मरेगा लेकिन जो शराब दिलाएगा वह राज करेगा।

About Post Author

You may have missed