चिराग पासवान ने किया बड़ा दावा, बोले- NDA में सबकुछ ठीक नहीं है, जल्द गिरेगी सरकार

पटना। बिहार NDA में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते दिनों VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने यहां तक कह दिया कि उनके बदौलत बिहार में सरकार बनी है। जिसको लेकर विपक्षी पार्टी हमलवार है। चिराग पासवान ने कहा कि पूरी तरह से अंदर की मामला है। मुकेश सहनी के पार्टी के अपना विषय है कि वे कहा पर चुनाव लड़ना चाहते और नहीं लड़ना चाहते हैं। गठबंधन में उनकी क्या बात हुई है क्या नहीं।। जब किसी राज्य में गठबंधन बनता है तो वे एक राज्य तक ही सिमित रहता है। आपके पास स्वतंत्रता होती, आप लड़ सकते हैं। ये पता नहीं कि BJP पार्टी से मुकेश सहनी से क्या बात हुई है। चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरिके से NDA में दरारे सामने आ रहे हैं। बीजेपी के तरफ से बहुत कुछ कहा जा रहा है। और मुकेश सहनी अपनी बातों को लेकर मजबूती से कायम है। ये किसी भी गठबंधन के लिए मतभेद सही नहीं है, जो अब मनभेद में भी बदल रहा है। NDA गठबंधन में सबकुछ सही नहीं चल रहा है।

चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन के प्रमुख दलों में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सीएम नीतीश की पार्टी और बीजेपी की पार्टी में टकराव चल रहा है। अपने आप को वार्चस्व के लड़ाई में बड़ा दिखाने में दोनों लगे हुए है। ये सरकार बहुत दिनों तक नहीं चल सकता है। अब ये नीतीश सरकार की पतन बहुत जल्द होगा। बिहार में जल्द सरकार गिरेगा। मुकेश सहनी ने बीजेपी के खिलाफ तल्ख़ तेवर दिखाते हुए कहा कि वो बीजेपी के टॉप लीडर को जवाब देंगे। इसके साथ ही सहनी ने एक बार फिर एहसास दिलाने की कोशिश की कि बिहार में उनके समर्थन के बल पर सरकार चल रहा है। सहनी ने कहा कि बिहार में डे वन से मेरे दम पर नीतीश की सरकार बनी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह यूपी के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेंगे। बीजेपी वाले ये देख लें कि यूपी में योगी की सरकार आएगी कि नहीं।

You may have missed