लखीसराय में हुए भीषण सड़क हादसे पर चिराग पासवान ने व्यक्त की शोक संवेदना, सरकार से की उचित मुआवजे की मांग

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लखीसराय में हुआ भीषण सड़क हादसा हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले एवं हादसे में घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो। चिराग ने दूरभाष पर शोकाकुल परिजनों से बात कर सांत्वना दिए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर एससी/ एसटी के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान ने पीएमसीएच जाकर घायलों से मुलाकात किया और सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। साथ में लोजपा नेता रंजीत पासवान मौजूद थे।

You may have missed