October 1, 2023

एक लाख बच्चों को स्कूल से निष्कासित कर देने पर चिराग CM पर बरसे, बोले- आपके तानाशाह रवैया ने बिहार को गर्त में धकेला

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान ने शिक्षा विभाग द्वारा एक लाख बच्चों को स्कूल से निष्कासित कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे! चिराग ने ट्वीट कर CM नीतीश से सवाल पूछा है कि मुख्यमंत्री जी आपके कार्यकाल में बिहार जहां एक तरफ शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा राज्य रहा है, वहीं आपके अफसर के तानाशाही रवैया ने बिहार के एक लाख बच्चों के भविष्य को गर्त में मिला दिया। उन्होंने आगे लिखते हुए कहा की शिक्षकों पर आप लाठियां बरसाते है, बच्चों का नामंकन रद्द कर देते है तो आप चाहते क्या है कि बिहार हमेशा पिछड़ा राज्य ही रहे? मुख्यमंत्री जी बताएं कि इन बच्चों का अब क्या भविष्य है?

About Post Author

You may have missed