मुख्यमंत्री के मुंबई दौरे का चिराग ने की निंदा, बोले- बिहार और बिहारियों से जिसने नफरत की उनसे मिलाना दुर्भाग्यपूर्ण

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महाराष्ट्र दौरे पर जाने को लेकर खेद व्यक्त किया है। समाचार माध्यमों का हवाला देते हुए चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री जी मुंबई दौरे पर जा रहे है, जहां वे उन्हीं लोगों से मुलाकात करेंगें जिन्होंने एक समय में ‘बिहारी भगाओ’ का नारा दिया था और आज भी बिहार और बिहारियों से नफरत करते है। वही आगे चिराग ने कहा कि जिन्होंने बिहारियों पर अन्याय किया, उनसे अपने निजी स्वार्थ के लिए नीतीश कुमार जी का मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और हम सब बिहारियों का भी अपमान है। चिराग ने नीतीश कुमार को चेताया और कहा कि महाराष्ट्र में बिहारियों के साथ जो हुआ उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भले ही भूल जाएं, लेकिन यह ध्यान रखें कि हम बिहारी हैं जो उस अपमान को कभी भूलेंगे नहीं। वही चिराग ने नीतीश कुमार की विश्वसनीयता और विपक्षी एकता को लेकर उनकी मुहिम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी कभी अपने स्टैंड पर कायम नहीं रहे। वे जब सत्ता में होते हैं तो उनके शुर कुछ और होते हैं और जब विपक्ष में रहते हैं तो शुर कुछ और।

वही चिराग ने कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर नीतीश कुमार जी भले ही दरवाजे-दरवाजे जाकर मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं। वही इस मुलाकात के क्या मायने हैं यह समझ से परे है। इस मुलाकात से ना तो बिहार का कोई भला होना है और ना ही बिहारियों का। अगर किसी का भला है तो वह नीतीश जी का खुद का है। विपक्षी दलों के पास वे इस सोच के साथ अर्जी लेकर जा रहे हैं कि वे उन्हें अपना नेता मान लें, उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बना दें। वही चिराग ने कहा कि जो मुख्यमंत्री बिहार को एक जुट नहीं रख पाए वह विपक्ष का क्या एकजुट कर पाएंगे। विपक्ष आखिर इनके नेतृत्व में हीं क्यों एकजुट होगा, जबकि विपक्ष के पास एक से बढ़कर एक दुरंधर पहले से ही हैं।

About Post Author

You may have missed