चिराग ने पूछा- CM नीतीश ने लंबे शासनकाल में बिहार में आखिर क्या बदला

पटना। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि नीतीश सरकार की कुनीति के कारण आज राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की छवि तो खराब हो ही रही है, साथ ही विभिन्न राज्यों में बिहारियों को अपमानित और प्रताड़ित होना भी पड़ रहा है। चिराग ने इस बात पर अपनी गहरी चिंता जतायी है कि आज भी बिहार से रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बड़ी संख्या में लोगों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह सवाल जायज है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने लंबे शासनकाल में बिहार में आखिर क्या बदला।
दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजू तिवारी ने पंजाब के सीएम द्वारा बिहार एवं यूपी के लोगों के बारे में की गयी आपतिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आज विभिन्न राज्यों में रोजगार के लिए गए बिहारी लोगों को अपमानित व प्रताड़ित होना पड़ रहा है। कहा कि इसके लिए सिर्फ मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं। यदि वे बिहार में रोजगार के अवसर सृजित किए होते तो यहां के लोगों को यूं अपमानित नहीं होना पड़ता। उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि सीएम नीतीश रोजगार के मामले में बिहार के लोगों को झूठी दिलासा दे रहे हैं, जो बेहद अफसोस की बात है।

About Post Author

You may have missed