PATNA : आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में बीटेक छात्रों के बवाल पर ‘पुष्पा’ का दिखा असर, प्रमोट करने की मांग की

पटना। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को बीटेक के छात्रों ने बवाल किया। कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों पर साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का भी असर देखने मिला। छात्रों ने कहा, विवि प्रशासन जब तक हम लोगों को प्रमोट नहीं करेगा। तब तक हम लोग झुकेगा नहीं, उठेगा नहीं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के बीटेक 2020-24 सत्र के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 26 फरवरी से होने वाला है। कोरोना की वजह से पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई। हमें प्रमोट किया जाए। इसको लेकर छात्रों ने विरोध जताया। इस दौरान सीटी मसिस्ट्रेट एमएच खान मौके पर पहुंच कर छात्रों को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन छात्र प्रदर्शन करते रहे।
छात्रों ने बताया कि हमलोग 2020-24 बैच के छात्र हैं। इस हिसाब से अब तक हमलोग का 4 सेमेस्टर का परीक्षा हो जाना चाहिए था लेकिन अभी 2 सेमेस्टर भी ठीक से नहीं हुआ है और अब दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि 26 फरवरी को दिया गया है। हमलोग की मांग है कि हमलोग को प्रमोट किया जाए। पहले भी हमलोग इसका विरोध कर चुके हैं। मगर सिर्फ आश्वासन मिला, लेकिन अब जब तक प्रमोशन नहीं मिलेगा। हमलोग झुकेगा नहीं, उठेगा नहीं। बता दें आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 38 कॉलेज आते हैं, जिसमे 2020-24 बैच में 10,000 से अधिक बच्चे ऐसे हैं, जिनका सेशन लेट चल रहा है।

About Post Author

You may have missed