तमिलनाडु मामले को ले चिराग ने अमित शाह को चिट्ठी लिख की अपील, कहा- बिहारियों को अत्याचार से बचाएं

पटना। तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हुए हमले को लेकर लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर बिहारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. वही उन्होंने पत्र में कहा है कि पिछले 2 दिनों से लगातार सोशल मीडिया एवं समाचार के माध्यम से तमिलनाडु में रह रहे बिहारियों पर अत्याचार की खबरे सामने आ रही हैं। वही कई विचलित करने वाली तस्वीरें वीडियों भी सामने आये हैं. कई बिहारी जो तमिलनाडु में रह रहे है उन्होंने मुझसे संपर्क कर इन खबरों को सत्य बताया। परंतु तमिलनाडु का स्थानीय प्रशासन इन खबरों को भ्रामक बता रहा है। वही उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता हूँ कि इन खबरों और तस्वीरों या वीडियों की सत्यता क्या है, पर इतना जानता हूँ कि यदि यह जानकारी सही है और एक भी तस्वीर या वीडियों की पुष्टि होती है तो यह दूसरे राज्यों में रह रहे बिहारियों के लिए अत्यंत चिंताजनक है।

वही इस विषय पर मैंने बिहार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। बिहार में रह रहे बिहारियों का विश्वास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खो चुके है। परिणामस्वरूप दूसरे प्रदेश में रह रहे बिहारियों को भी उनसे अब कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में बिहारी, केन्द्रीय गृहमंत्री होने के नाते आपसे सुरक्षा की उम्मीद रखते हैं। अतः आपसे आग्रह करता हूँ कि अपने स्तर पर जांच कराकर सच और झूठ का फैसला करें। यदि यह भ्रामक खबर है तो उन लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो देश की एकता और अखण्डता को खंडित करने का काम कर रहे हैं और यदि यह खबर सत्य है तो बिहारियों पर अत्याचार करने वाला एक भी दोषी ना बचे और सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले यह मांग लोजपा (रामविलास) करती है।

About Post Author

You may have missed