भोजपुर में दो दिनों से लापता बच्चें शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जमीनी विवाद के लिए हत्या की जताई आशंका

मृत बच्चें की फाइल फोटो

भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैना टोला गांव में दो दिन से लापता एक मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ है। उसका शव स्थानीय थाना क्षेत्र के बधार स्थित झाड़ीनुमे जंगल के बीच कुएं से गुरुवार की देर शाम बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृत बच्चा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैना टोला गांव निवासी मदन सिंह का 3 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत बालक मंगलवार की शाम 4 बजे घर से बाहर खेलने निकला था। खेलने के दौरान ही वह अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था, जिसके बाद मृत बालक के परिजन द्वारा उसके लापता होने की सूचना स्थानीय थाने में भी दी गई थी।
जमीनी विवाद के कारण हुई हत्या
जानकारी के अनुसार, गांव के ही कुछ लोग बधार की ओर जा रहे थे तभी झाड़ीनुमे कुएं में एक बच्चे का शव तैरते हुए देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को कुएं से बाहर निकलवाया। वहीं दूसरी ओर मृत बच्चे के पिता ने अपहरण कर हत्या करने का आरोप गांव के ही लोगों पर लगाया है। परिजनों का कहना है कि पहले से जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा था, जिसको लेकर मेरे भाई की भी पूर्व में हत्या कर दी गई थी । उसी विवाद को लेकर उक्त लोगों ने मेरे बेटे की अपहरण कर हत्या कर दी गई है। वह इस मामले में जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बालक की हत्या कर शव को कुआं में फेंका गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जो भी इस घटना में शामिल होंगे उन्हें चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि मृत बालक अपने दो भाइयों में छोटा था।

About Post Author