पटना में सरकारी विद्यालय में छोटे बच्चों ने कबाड़ से बनाया गणेश मुखौटा

पटना,(अजीत)। फुलवारीशरीफ में एक सरकारी विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने कबाड़ से गणेश मुखौटा बनाया और गणेश वंदना कर गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा श्री गणेश का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया गया। इतना ही नहीं कबाड़ से कई कलाकृतियां बनाकर अपना हुनर पेश किया । इन बच्चों को शिक्षिका नीतू शाही का मार्गदर्शन मिला जिनके संरक्षण में लगातार सरकारी स्कूल के बच्चे बच्चियों अपना हुनर दिखा रहे हैं। प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नीतू शाही ने बताया की विद्यालय में सह शैक्षणिक गतिविधि में बच्चों द्वारा गणेश मुखौटा,कबाड़ से जुगाड में बोतल से गुलदस्ता और बोतल में कुरकुरे, चिप्स, बिस्किट का रेपर डाल कर प्लास्टिक मुक्त विद्यालय का संदेश दिया। इस कार्य में बच्चों को हमेशा नैतिक शिक्षा दिया जाता है।

About Post Author

You may have missed