इंस्टाग्राम पर धड़ल्ले से चल रही चाइल्ड पोर्नोग्राफी, छोटे बच्चों की अवैध वीडियो की हो रही खरीद-बिक्री

नई दिल्ली। दुनिया भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इन दिनों इंस्टाग्राम पढ़ चाइल्ड पोर्नोग्राफी धड़ल्ले से चल रही है। बताया जा रहा है कि एक बड़ा नेटवर्क चाइल्ड पोर्नोग्राफी फैलाने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा है जिसके बाद इस प्लेटफार्म के माध्यम से छोटे बच्चों की अवैध वीडियो की खरीद बिक्री चल रही है। इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की एक एजेंसी ने सभी देशों के लिए एक रिपोर्ट जारी की है जिसके बाद अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नाबालिगों द्वारा संचालित खातों के बड़े नेटवर्क खुले तौर पर बिक्री के लिए स्व-निर्मित बाल यौन शोषण सामग्री का विज्ञापन कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर कैटेगरी से जुड़े स्पष्ट कीवर्ड और हैशटैग को सर्च कर यूजर्स चाइल्ड पोर्न देख सकते हैं। यह यूजर्स को उन अकाउंट्स की तरफ ले जाता है, जो नाबालिगों से जुड़े यौन कंटेंट को बेचते हैं। यह दावा किया जाता है कि प्रोफाइल को अक्सर खुद बच्चे ही संचालित करते हैं और इसके लिए वे खुले तौर पर यौन छद्म नामों का उपयोग करते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक निश्चित मूल्य पर बच्चे इन-पर्सन यानी फिजिकल तौर पर मीटिंग्स के लिए भी उपलब्ध हैं। शोधकतार्ओं ने रिसर्च के दौरान यौन क्रियाओं और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो के आफर भी देखे। टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने भी रिपोर्ट शेयर करते हुए इसे बेहद चिंताजनक बताया है।
भारत में जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन, इंस्टाग्राम पर लग सकता है अंतरिम प्रतिबंध
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की इस रिपोर्ट के बाद भारत सरकार का आईटी मंत्रालय भी इस मामले में सतर्क हो चुका है। बताया जा रहा है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में इंस्टाग्राम के हेड क्वार्टर को तलब किया है। रिपोर्ट में इंस्टाग्राम से भारत सरकार ने इन सवालों के जवाब मांगे हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जवाब ना मिलने तक भारत सरकार भारत में इंस्टाग्राम पर अंतरिम प्रतिबंध लगाने का विचार कर सकती है। अंतरिम प्रतिबंध का अर्थ होता है कि किसी भी चीज पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाए जिससे जांच में पूर्ण निष्पक्षता की उम्मीद रहेगी। इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग एप है। बड़ी संख्या में लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसके कंटेंट को लेकर लोगों ने अक्सर शिकायत की है। इसमें कई बार आपत्तिजनक कंटेंट भी नजर आ जाते हैं।

About Post Author

You may have missed