September 23, 2025

बिहार में अपराधी बेलगाम! दिनदहाड़े पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, मामले कि जांच में जुटी पुलिस

हाजीपुर। बिहार में अपराधिक घटनाए चरम पर है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में बड़ी खबर वैशाली जिले के लाल गंज थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां आज महाराणा प्रताप चौक के समीप पूर्व मुखिया नरेश भगत के ऑफिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच लालगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सदर SDPO अभी मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। वही मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मुकेश कुमार साह बताया गया है जो की लालगंज के पूर्व विधायक राजकुमार शाह का छोटा भाई है। अभी वर्तमान में मुकेश शाह का बड़ा भाई कंचन साह लालगंज नगर परिषद के मेयर है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बदमाशों ने महाराणा प्रताप चौक के समीप पूर्व मुखिया नरेश भगत के ऑफिस पर मुकेश शाह बैठा था तभी 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने अंधाधुन उसे पर गोली बरसादी जिससे उसकी मौत हो गई। लगभग 20 राउंड गोली बदमाशों ने फायरिंग की है। पूर्व मुखिया को गोली मारने की घटना सुनते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई है। जहां, पूर्व विधायक के भाई की हत्या की खबर सुनते ही लोगों ने अपना दुख जाहिर किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

You may have missed