जदयू में बड़ा बदलाव : मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह को हटाया, एमएलसी नीरज कुमार को सौंपी जिम्मेदारी

पटना । मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार की सियासत में उठापठक का दौर शुरू हो गया है। जदयू में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह को पद से हटा दिया है व उनकी जगह पूर्व मंत्री व एमएलसी नीरज कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

वहीं अरविंद निषाद को भी फिर से प्रवक्ता बनाया गया है। संजय सिंह को मुख्य प्रवक्ता के पद के हटाने के कई कारण बताए जा रहे हैं।

बता दें कि जदयू ने 10 दिन पहले ही अपनी नई प्रवक्ताओं की टीम घोषित की थी, इसमें सात लोगों को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया था। पार्टी ने अपने प्रदेश प्रवक्ता की नई सूची भी जारी कर दी है।

नई सूची में नीरज कुमार को मुख्य प्रवक्ता होंगे, वहीं उनके साथ पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन, सुहेली मेहता, डॉ. अजय आलोक, निखिल मंडल, प्रगति मेहता, अरविंद मेहता, अरविंद निषाद, अभिषेक झा।

About Post Author

You may have missed