बेतिया में आज शुरू होगी मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा, 7 फरवरी तक योजनाओं के विकास को देखेंगे सीएम नीतीश

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से बिहार में समाधान यात्रा शुरू कर रहे हैं। सीएम की यह यात्रा पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू होगी। समाधान यात्रा आज से शुरू होगी और 7 फरवरी तक चलेगी। सीएम नीतीश आज वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। समाधान यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुल 16 दिनों में 18 जिलों में जाएंगे।जब नीतीश कुमार यात्रा करेंगे तो पटना से बाहर 9 रात भी गुजारेंगे। हालांकि प्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं, जिन्हें सीएम के समाधान यात्रा से अलग रखा गया है। नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा, इसमें 18 जिलों को कवर किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण में 5 जनवरी से होगी। इस यात्रा के बीच सीएम नीतीश कुमार की कोई जनसभा और रैली नहीं होगी। यात्रा के दौरान नीतीश केवल जिले के अधिकारियों के साथ आंतरिक बैठक करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बिहार सरकार के कैबिनेट विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक नीतीश कुमार 4 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक राज्य में समाधान यात्रा पर निकलेंगे। समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार राज्य सरकार की चल रही योजनाओं से संबंधित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। साथ ही चिन्हित समूहों के साथ बैठक कर राय मशवरा करेंगे। यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार जिलास्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस यात्रा के दौरान नीतीश कुमार किसी भी जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे। सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा की समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री एवं उस जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा संबंधित विषयों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे। कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सीएम नीतीश कुमार 4 जनवरी को वाल्मीकिनगर में रात्रि विश्राम करेंगे। 5 जनवरी को पश्चिम चंपारण के बेतिया में रहेंगे और रात्रि विश्राम सीतामढ़ी करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 जनवरी को शिवहर और सीतामढ़ी में भ्रमण करेंगे और शाम में वापस पटना लौट जाएंगे।

नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का पूरा कार्यक्रम :

  • 4 जनवरी- पश्चिम चंपारण में समाधान यात्रा, वाल्मिकीनगर में रात्रि विश्राम
  • 5 जनवरी-पश्चिम चंपारण में समाधान यात्रा, सीतामढ़ी में रात्रि विश्राम
  • 6 जनवरी-सीतामढ़ी और शिवहर में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
  • 7 जनवरी-वैशाली में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
  • 8 जनवरी-सीवान में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
  • 9 जनवरी-सारण जिले में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
  • 11 जनवरी-मधुबनी में समाधान यात्रा, मधुबनी में ही रात्रि विश्राम
  • 12 जनवरी- दरभंगा में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
  • 17 जनवरी-सुपौल में समाधान यात्रा, सहरसा में रात्रि विश्राम
  • 18 जनवरी-सहरसा में समाधान यात्रा, अररिया में रात्रि विश्राम
  • 19 जनवरी-अररिया में समाधान यात्रा, किशनगंज में रात्रि विश्राम
  • 20 जनवरी-किशनगंज में समाधान यात्रा, पूर्णिया में रात्रि विश्राम
  • 21 जनवरी-कटिहार में समाधान यात्रा, खगड़िया में रात्रि विश्राम
  • 22 जनवरी-खगड़िया में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
  • 28 जनवरी-बांका में समाधान यात्रा, मुंगेर में रात्रि विश्राम
  • 29 जनवरी-मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी

About Post Author

You may have missed