दिल्ली दौरे के बाद पटना लौटे मुख्यमंत्री, जल्द होगा जदयू उम्मीदवारों का ऐलान

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से वापस बिहार की राजधानी पटना आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर कदम रखा। हालांकि इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की। जब पत्रकारों ने उनसे एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने केवल पत्रकारों का अभिवादन किया और आगे बढ़ गए। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार में एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग होने के बाद अगले एक से दो दिनों में यह साफ हो जाएगा की गठबंधन के द्वारा आवंटित सीटों पर किस दल में कौन सा प्रत्याशी चुनाव लड़ने जा रहा है। हालांकि अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर किसी भी प्रकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई है लेकिन राजद ने पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों को टिकट बांटना शुरू कर दिया है। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि एनडीए की ओर से उम्मीदवारों की सूची कब तक जारी की जा सकती है। एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 18 मार्च को दिल्ली रवाना हो गए थे। कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और सभी सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर लिए जाएंगे हालांकि नीतीश की बीजेपी नेताओं से मुलाकात की कोई तस्वीर नहीं आई। यह भी कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली गए हैं। तमाम तरह के कयासों के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से वापस पटना लौट आए। ऐसे में अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से वापस पटना लौट आए हैं तो माना जा रहा है कि एक दो दिनों के भीतर जेडीयू और बीजेपी बिहार में अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर देंगे।

About Post Author

You may have missed