मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो से की मुलाकात, कैबिनेट विस्तार समेत कई मुद्दों पर हुई बातचीत

पटना। बिहार की राजनीति में इन दिनों नया सियासी घमासान मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में वर्तमान समय की महा गठबंधन सरकार के घटक दलों के बीच ठीक से समन्वय नहीं है जिसको लेकर विपक्ष भी लगातार हमलावर है और महागठबंधन में खटपट की खबरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जहां एक और बिहार कांग्रेस लगातार कैबिनेट के विस्तार में कांग्रेस पार्टी को तरजीह देने की बात कर रही है वहीं मंगलवार के बाद बिहार के सियासी गलियारे में एक नया तूफान उठ गया है। बताया जा रहा है कि राजद कोटे के मंत्री आलोक मेहता के ट्रांसफर पोस्टिंग के आदेश को मुख्यमंत्री ने रद्द कर दिया जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुद्दा काफी दिनों तक चलता रहेगा। वहीं बुधवार को जब सीएम नीतीश से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने तेजस्वी यादव के सामने कहा कि इस आदेश को लेकर के बिहार की कई पार्टियों ने शिकायत की थी जिसके बाद इस आदेश को निरस्त करने का कदम उठाया गया है। वही इस सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात आगामी रणनीति और कैबिनेट विस्तार को लेकर की गई है। वहीं लालू ने भी महागठबंधन में उपजे इस विवाद को शांत करने के लिए कदम बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को कारगिल चौक पर विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे। जानकारी के मुताबिक दोनों बड़े नेताओं के बीच तकरीबन 5 मिनट तक बातें हुई। इस दौरान कई सियासी मुद्दों पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश की लालू प्रसाद से मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे।

About Post Author

You may have missed