औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर दो शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला टीचर्स की मौत हो गई। हादसा पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन गम्हारी के पास हुआ। दरअसल, दोनों जिस अप लाइन रेलवे ट्रैक पर चल रही थीं, उस पर मालगाड़ी आ गई। उससे बचने के चक्कर में दोनों बगल की डाउन लाइन पर चली गईं। तभी उस ट्रैक पर पूर्वा एक्सप्रेस आ गई और दोनों को चपेट में ले लिया। सड़क के रास्ते स्कूल जाने में 5 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता था। ट्रैक के रास्ते वो 1 किलोमीटर में ही स्कूल पहुंच जाती थीं। दोनों ने स्कूल जाने के लिए शॉर्टकट रास्ता चुना था। दोनों ट्रैक से स्कूल जा रही थीं। मृतका की पहचान फेसर निवासी मीरा कुमार (43) और सविता कुमारी (48) के रूप में की गई। दोनों ही गम्हारी मिडिल स्कूल में पढ़ाती थीं। रोज की तरह सुबह रेलवे ट्रैक से होते हुए स्कूल जा रही थीं। रास्ते में दोनों के साथ यह हादसा हो गया। इधर, घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और चीखने-चिल्लाने लगे। उन्हें आसपास के लोगों ने शांत कराया। वहीं, पुलिस ने शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका मीरा के पति उदय कुमार रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। वह आसनसोल में तैनात हैं। घटना की सूचना मिलते ही वह घर के लिए रवाना हो गए। वहीं, मीरा की तीन बेटी और एक बेटा है। 2005 में मीरा शिक्षिका के पद पर नियुक्त हुई थीं। वो हिंदी की टीचर थीं। वहीं, मृतका सविता देवी के पति मिथिलेश यादव किसान हैं। सविता की एक बेटी और एक बेटा है। मीरा की भी 2005 में शिक्षिका के पद पर नियुक्ति हुई थी। वह सामान्य विज्ञान विषय पढ़ाती थीं।

About Post Author

You may have missed