मौलाना सैय्यद वली रहमानी के निधन पर मुख्यमंत्री और तेजस्वी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इमारत ए शरिया के अमीर-ए-शरियत एवं पूर्व विधान पार्षद हजरत मौलाना सैय्यद वली रहमानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि हजरत मौलाना सैय्यद वली रहमानी के इंतकाल की खबर से बहुत दुखी हूं। उनका नाम बिहार एवं देश के मशहूर आलिम-ए-दीन में शुमार होता था। वे आल इंडिया मुस्लिम पसनल लॉ बोर्ड के महासचिव एवं खानकाह-ए-रहमानिया, मुंगेर के सज्जादानशीं भी थे। वे रहमानी-30 के संस्थापक थे तथा बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करें और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें।
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत मौलाना वली रहमानी साहब के वफात की खबर सुन कर मुझे दिली सदमा हुआ है। आप एक मारूफ मजहबी अलीम ए दीन थे। खुदा से दुआ करता हूं कि आपको मगफिरत फरमा जन्नत में आला मकाम दें। आपके घरवालों और चाहनेवालों को इस रंज और गम को बर्दाश्त करने की हिम्मत दें।

About Post Author

You may have missed