November 14, 2025

शिवहर में चुनाव रंजिश में मुखिया उम्मीदवार के बेटे की गोली मारकर हत्या, धान के खेत में मिला शव

शिवहर । जिले के सुल्तानपुर नदी घाट के पास तरियानी थाना क्षेत्र की विशंभरपुर पंचायत के निवर्तमान उप मुखिया मदन प्रसाद व मुखिया प्रत्याशी इंदु देवी के बेटे विक्की कुमार (22) की गोली मारकर हत्या कर दी।

बुधवार को युवक का शव धान के खेत में मिला। प्रथम दृष्टया हत्या की वजह चुनावी रंजिश है। हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। मौके से ही एक मोबाइल मिला। इससे लोग आशंका जता रहे हैं कि अपराधी के साथ विक्की की हाथापाई भी हुई होगी।

उधर, ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।

घटना की सूचना पर डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है, जल्द हत्या के कारणों का पता चल जाएगा।

You may have missed