औरंगाबाद में बदमाशों ने मुर्गी फार्म में लगाई आग; 100 कड़कनाथ नाथ मुर्गे जिंदा जले, 10 लाख की संपत्ति जलकर राख

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में असमाजिक तत्वों ने एक मुर्गी फार्म दुकान में आग लगा दी। इसके कारण कई प्रजाति के मुर्गी, चूजा, इन्वर्टर मशीन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में मुर्गी दुकान मालिक को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना सोमवार की देर रात टंडवा थाना के कांडी बिगहा गांव स्थित मुर्गी फार्म दुकान में घटी। उक्त मुर्गी फार्म दुकान कांडी गांव निवासी विकास कुमार की थी। रात में मुर्गी फार्म दुकान मालिक उसी में सो रहा था। इसी दौरान किसी ने आग लगा दी और फरार हो गया। जब तक वे उठते, आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। इसके बाद दुकान मालिक ने शोर मचाया और फार्म में लगे ट्रैक्टर, बाइक व अन्य सामान को निकाला। जब तक आसपास के लोग पहुंचते और आग पर काबू पाते, तब तक सारा मुर्गी फार्म जलकर राख हो चुका था। घटना के बाद इसकी सूचना टंडवा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही टंडवा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जिस मुर्गी फॉर्म में आग लगी, वह काफी बड़ा था। उसमें चूजों का उत्पाद भी होता था। वहीं, साधारण मुर्गी के साथ-साथ कड़कनाथ व टर्की प्रजाति के मुर्गी पालन भी होता था। आगलगी की घटना में लगभग 4000 मुर्गा, 100 कड़कनाथ मुर्गा, 50 टर्की, चूजा निकालने की मशीन, इन्वर्टर, बैट्री मशीन, 10 बोरा दाना समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में मुर्गी फार्म मालिक को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

About Post Author

You may have missed