व्रतियों की सेवा और पूजा सामग्री वितरण की रही होड़

पटना सिटी (आनंद केसरी)। छठ पर व्रतियों के बीच पूजा में इस्तेमाल होने वाले सूप, साड़ी, फल, नारियल आदि का वितरण करने की होड़ सी लगी रही। श्री धोली सती टेक्सटाइल्स प्रालि के द्वारा चौक पर पूजा सामग्री का वितरण किया गया। इसमें मंत्री नंदकिशोर यादव, एमएलसी प्रोफेसर सूरजनंदन कुशवाहा, ललन सराफ, मेयर सीता साहू के अलावा मनोज सराफ, अनूप सराफ, सुनील अग्रवाल, रौनक सराफ, अमित कनोडिया, संजीव देवड़ा, राजकुमार गोयनका, गणेश शर्मा, संदीप कमलिया, आदि ने भाग लिया। श्री नवयुवक विकास सेवा समिति के द्वारा सिटी चौक स्थित श्री सनातन धर्म सभा भवन में छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण एमएलसी ललन सराफ, अलंकार ज्वेलर्स के अमित गुप्ता, गुरुद्वारा बाललीला के बाबा गुरबिंदर सिंह, तख्तश्री कमेटी के राजा सिंह, एजुकेशनिस्ट एडवर्ड अल्फांसो, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आशुतोष कुमार, अध्यक्ष प्रभात जायसवाल, विकास गुप्ता, आलोक चोपड़ा, मनोज स्वर्णकार, आशीष कु. सिंह आदि का सहयोग रहा। संचालन आनंद केसरी ने किया। मेयर सीता साहू के महाराजगंज स्थित आवास पर मंत्री नंदकिशोर यादव, सीता साहू, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पटना सिटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, महंत विजय शंकर गिरी, संजय कश्यप, जितेंद्र गुप्ता, बद्री गुप्ता आदि ने व्रतियों के बीच पूजा सामान का वितरण किया।

वार्ड नंबर 62 में पार्षद तारा देवी, उमेश गुप्ता, नवल किशोर सिन्हा आदि ने, कचौड़ी गली स्थित श्री कमला देवी स्थान में शशिशेखर रस्तोगी, रीता रस्तोगी, चौक थानाध्यक्ष मितेश कुमार, चंदन कुमार, राणा साधना ने, कुमार पार्क जॉगर्स क्लब के द्वारा कुम्हरार पार्क में राकेश रंजन सिंह, चुन्नु मानव, नंदकिशोर कुशवाहा, प्रभात प्रसाद, मनोज गुप्ता आदि ने, गायघाट में भाजयुमो एवं आईटी सेल के द्वारा पूजा सामग्री वितरण में मंत्री नंदकिशोर यादव, पार्षद किरण मेहता, अतुल कुमार, गुंजन कुमार, धनंजय मेहता, दिलीप गुप्ता, गौरव, अशोक आदि ने, श्री राधे श्याम परिवार के द्वारा मिर्चाई गली में भी व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। गोरिया टोली में डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, विधायक नितिन नवीन, डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू आदि ने मिलकर व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। पटना सिटी रोटरी क्लब के द्वारा पुरानी सिटीकोर्ट के पास व्रतियों के बीच राजेश बल्लभ, कृष्ण कुमार यादव आदि ने मिलकर व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया। अन्य सामाजिक, व्यावसायिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के द्वारा भी व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया गया।

About Post Author

You may have missed