ज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता कल से, 29 राज्यों के खिलाडी लेंगे हिस्सा

पटना। बिहार में पहली बार राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू होगी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों से करीब 1000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 6 फरवरी से 10 फरवरी तक होगा। इसमें चीफ गेस्ट अर्जुन पुरस्कार पाने वाले और ग्रैंडमास्टर प्रवीण महादेव थिप्से होंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में हो रहा है। प्राधिकरण ने कहा है कि अभिभावकों, प्रशिक्षकों और तकनीकी अधिकारियों समेत करीब 2500-3000 लोगों की प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कुल 5 लाख 4 हजार के नगद पुरस्कार और सभी वर्गों में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं दोनों वर्ग समेत कुल 12 श्रेणियों में मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में पहली बार विभिन्न आयु वर्गों को मिलाकर करीब 250 खिलाड़ी बिहार से भाग ले रहे हैं। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से करीब छह माह पहले बिहार स्कूल ऑफ चेस को स्थापित कर शतरंज को जन-जन तक जोड़ने का मुहिम शुरू किया गया, जिसका परिणाम है कि आज इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों की इतनी बड़ी सहभागिता हो पा रही है।

About Post Author

You may have missed