PATNA : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला कमांडो वर्दी में गिरफ्तार; पिस्टल, 10 जिंदा गोली, दो खोखा बरामद

फतुहा। पटना के नदी थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह सबलपुर स्थित सिक्स लेन के पास से कमांडो वर्दी में तैनात एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को एसटीएफ का जवान बताकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम करता था। पुलिस ने उसके पास से पुलिस के समान ही एक पिस्टल, दस जिंदा गोली, दो खोखा भी बरामद किया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने उसके पास से दो कमांडो लिखा हुआ वर्दी, पुलिस का बेल्ट, डंडा, टोपी, पिस्टल व गोली रखने वाला चमोटी भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी अपने आप को एसटीएफ का जवान बताने वाला नेऊरा बजार निवासी विजय सिंह का पुत्र मनीष कुमार है।


पुलिस के मुताबिक, मनीष सरकारी विभागों में नौकरी के नाम पर अपने आप को एसटीएफ जवान बता कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। इसके लिये उसने कच्ची दरगाह में एक किराए के मकान में अपना ठिकाना बनाए हुए था। गिरफ्तारी के समय भी वह किसी को नौकरी के नाम पर शिकार बनाने में ही लगा था। लेकिन इसके पहले ही नदी थाना एसएचओ धर्मेंद्र को भनक लग गयी और अपने सहयोगी विद्यानंद वर्मा के सहयोग से उसे दबोच लिया। बताया जाता है कि वह कच्ची दरगाह के आसपास के दस लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना चुका है। नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed