एटीएम मशीन में कार्ड फंसाकर पटना में छात्र से 17 हजार की ठगी, साइबर थाना में मामला दर्ज

पटना। राजधानी के पटना में एटीएम मशीन में कार्ड फंसाकर रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुनाईचक के रहने वाले एक छात्र के एटीएम कार्ड से शातिरों ने 17 हजार रुपए की निकासी कर ली है। पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित रविश रंजन ने साइबर थाना में लिखित आवेदन में बताया कि बोरिंग कैनाल रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में पैसा निकालने गया था। उन्होंने 45 सौ रुपए निकाला। ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद मशीन से कार्ड नहीं निकला। कार्ड मशीन के अंदर फंस गया था। काफी कोशिश करने के बाद भी कार्ड नहीं निकला। इसके बाद केबिन में टंगे बोर्ड से एटीएम इंजीनियर का नंबर लेकर फोन किया। एटीएम इंजीनियर ने पास के पीएनबी एटीएम में जाकर गार्ड से बात करवाने को कहा। जब पीएनबी के एटीएम में पहुंचा तो वहां कोई गार्ड नहीं था। वापस बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के पास आया तो मशीन में कार्ड नहीं था। वहां आसपास भी कोई नहीं था। इस बीच मोबाइल पर 17 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। वहीं, इस संबंध में एसके पुरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रविश के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पहचान होते ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

About Post Author

You may have missed