पटना में साइबर अपराधियों ने बेटे पर संकट बता महिला से की ठगी, कैश समेत सोने के आभूषण लेकर फरार

पटना। राजधानी पटना में इन दिनों साइबर क्राइम के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। राजधानीवासियों के लिए हत्या, लूट व छिनतई के बाद साइबर क्राइम बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। इसी कड़ी में आज दानापुर में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हुई है। बता दे की बदमाशों ने एक महिला को झांसा में लेकर ठगी का शिकार बनाया है। जिसको लेकर पीड़ित महिला तराचक निवासी पूनम देवी ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दी है। आवेदन में पूनम ने बताया कि सगुना मोड़ एक दुकान में वह दाई का काम करती है। वही रोज की तरह काम खत्म करने के बाद वह घर लौट रही थी। इसी दौरान सगुना मोड़ केनरा बैंक के पास एक युवक ने यह कहते हुए मुझे रोका की यहां आस-पास कोई कान का डॉक्टर हैं क्या। जिसे मैंने कहा की मुझे नहीं पता और मैं वहां से जाने लगी। पीड़ित महिला के अनुसार, तभी एक और व्यक्ति आया और बोला की तुम्हारे ऊपर बहुत बड़ा ग्रहण है। जिसके बाद मैने उस व्यक्ति से पूछा की कैसा ग्रहण। तब उसने कहां कि तुम्हारा 3 बेटा है। जिसमें एक लड़का मर चुका है। बाकी दोनों बेटों पर बहुत बड़ी घटना घट सकता है। यदि इसे दूर करना चाहती हो तो मैं जैसा कहूं वैसा करो। मैं उसके बातों में आ गई। जिसके बाद उसने कहा कि अपनी कान की बाली, एक मंगलसूत्र और मेरे पास रहे रुपया जो की 5400 रुपया था। उसने एक पोटली में रखवा लिया और मुझसे कहा की सीधा 51 कदम सामने पैदल चलकर आओ। उसने जैसा कहा मैने किया। जब मैं पीछे मुड़कर देखी तो दोनों व्यक्ति वहा से गायब है। तब मुझे लगा की मैं ठगी का शिकार हो गई हूं। वही इस मामले को लेकर दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया की एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही। आस-पास के CCTV कैमरों को खंगाला जायेगा।

About Post Author

You may have missed