आईपीएल के अगले सीजन से ब्रॉडकास्टिंग समय में होगा बदलाव, जानें पूरा मामला

खेल। बीसीसीआई ने अगले साल आईपीएल मैचों के समय को लेकर संभावित प्रसारकों को मैसेज दिया है। इसमें कहा गया है कि मैचों को शुरू करने का पसंदीदा समय 8 बजे है। फिलहाल आईपीएल में शाम को होने वाले मैचों को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू किया जा रहा है। हालांकि फ़िलहाल नए ब्रॉडकास्टर के लिए भी बिड होनी है। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी कहा है कि वे ज्यादा डबल हेडर मैचों के लिए नहीं जाना चाहेंगे लेकिन दोपहर में होने वाले मैचों का समय 4 बजे किया जा सकता है। फिलहाल दोपहर में होने वाले मैचों को 3 बजकर 30 मिनट पर आयोजित किया जा रहा है।
अगले पांच सालों के ब्रॉडकास्ट के लिए होगी बिड
जानकारी के अनुसार टीवी ब्रॉडकास्ट के लिए दिलचस्पी रखने वाले आवेदकों से बोर्ड ने कहा है कि अगले वर्ष डबल हेडर मैचों का आयोजन 4 बजे और 8 बजे करने की प्राथमिकता है। अगले पांच सालों के लिए टीवी और डिजिटल बिड होनी है। इससे नए ब्रॉडकास्टर के बारे में चीजें सामने आएगी। आईपीएल के शुरुआती दस सालों के साइकल में मैचों का आयोजन 4 बजे और 8 बजे किया गया। इसके बाद अगले पांच सालों के साइकल में मैचों का समय बदला गया। ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के कहने पर मैचों के समय में बदलाव किया गया। प्राइम टाइम में दर्शकों की संख्या को बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया। बीसीसीआई ने नए ब्रॉडकास्टिंग बिड्स के लिए आवेदन निकाले हैं। देखना होगा कि इस बार बाजी कौन मारेगा। टीवी अधिकारों के अलावा डिजिटल अधिकारों के लिए भी बिड्स होनी है। ऐसे में ज्यादा बिड्स वाली फर्म को ब्रॉडकास्टिंग राइट्स मिलेंगे। स्टार के पास इस समय टीवी और डिजिटल दोनों के अधिकार हैं। अगले साल दोनों में अलग-अलग प्रसारक देखने को मिल सकते हैं।

About Post Author

You may have missed