पीपीयू के परीक्षार्थियों को अंतिम मौका, कल तक भर सकते हैं स्नातक परीक्षा का फॉर्म
पटना। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2022-2025, 2021-2024 के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के लिए परीक्षा फार्म भरने का मंगलवार को आखिरी दिन है। छात्र 2 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा फार्म भरने की तारीख को चौथी बार आगे बढ़ाया गया है। विभिन्न कॉलेजों की ओर से इस तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया गया था, जिसे देखते हुए यूनिवर्सिटी ने इसकी तारीख को और आगे बढ़ा दी। कॉलेजों में 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले विद्यार्थियों को ही इस वर्ष परीक्षा फार्म भरने की अनुमति होगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को ही परीक्षा फार्म भरने के अधिकार दिए है। यूनिवर्सिटी की ओर से शैक्षिक कैलेंडर पहले ही निर्धारित की जा चुकी है, इसके अनुसार अप्रैल महीने में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। स्नातक पार्ट 1 और 2 के लिए सामान्य व बीसी टू अभ्यर्थियों को 700 रुपये फीस देने होंगे। जबकि बीसी वन, एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 500 रुपये देने होंगे। स्नातक थर्ड पार्ट नियमित सामान्य व बीसी टू छात्रों के लिए 1600 रुपये, बीसी वन, एससी-एसटी छात्रों को 1400 रुपये देने हेंगे। स्नातक पार्ट थ्री के विद्यार्थियों को फीस में 150 रुपये अंक प्रमाण, 250 रुपये औपबंधिक प्रमाण पत्र के लिए और 500 रुपये मूल प्रमाण पत्र के लिए देने होंगे।