40 महीनों के लंबे इंतजार के बाद वनडे में कोहली ने खत्म किया रनों का सूखा, बांग्लादेश के खिलाफ जमाया 44वां शतक

नई दिल्ली। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाने में सफल रहे। यह उनके वनडे करियर का 44वां शतक है। एकदिवसीय क्रिकेट में विराट को शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। करीब साढ़े तीन साल से ज्यादा समय के बाद वह वनडे में शतक लगाने में सफल रहे। विराट ने अपना आखिरी शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था। उसके बाद से उन्होंने 25 वनडे मैच खेले लेकिन इस दौरान सेंचुरी लगाने में नाकाम रहे। विराट ने अब 26वें वनडे में पहली बार शतक लगाया है। विराट कोहली ने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वनडे क्रिकेट में करीब तीन साल और तीन महीने बाद उनके बल्ले से शतक निकला है। अपनी शतकीय पारी में किंग कोहली ने 11 चौके और एक छक्का लगाया। वही इसके पहले 39वें ओवर की पहली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर आउट हो गए। इबादत हुसैन की गेंद अय्यर सीधा लिट्टन दास को कैच दे बैठे। उन्होंने 6 गेंदों में केवल तीन ही रन बनाए।
बांग्लादेश की धरती पर 1000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने विराट
विराट कोहली ने बांग्लादेश में इतिहास रच दिया है। वो अब पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में वहां 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट ने इस कीर्तिमान को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में छुआ। तीसरे वनडे में अपनी पारी का 16वां रन बनाते ही विराट कोहली ने बांग्लादेश में अपने 1000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि इस दौरान वो थोड़े किस्मत वाले भी नजर आए। दरअसल, विराट कोहली जब सिर्फ एक रन पर खेल रहे थे उसी दौरान बांग्लादेश ने उनका एक कैच शॉर्ट मिडविकेट पर छोड़ दिया। इस वक्त भारतीय पारी का 7वां ओवर चल रहा था। विराट का ये कैच लिट्टन दास ने छोड़ा। खैर, इस जीवनदान के बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बांग्लादेश में अपने 1000 वनडे रन की स्क्रिप्ट लिखी। वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले उन्हें 1000 वनडे रन बनाने के लिए 30 रन की जरूरत थी। ये 30 रन बनाने के लिए उन्हें तीसरे वनडे तक का इंतजार करना पड़ा। बांग्लादेश में 1000 वनडे रन बनाने वाले विराट दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साल 2006 से 2014 के बीच कुमार संगकारा ने 1045 रन बांग्लादेश में बनाए हैं।

About Post Author

You may have missed