केंद्र सरकार ने देश में गैस सिलेंडर की सब्सिडी को किया खत्म, केवल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा सब्सिडी का लाभ

पटना। गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को केंद्र सरकार ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है। मोदी सरकार के इस फैसले से देश के 21 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन धारकों को अब बाजार दर पर ही गैस सिलेंडर खरीदना होगा। हालांकि उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत नौ करोड़ लाभार्थियों को गैस सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा। लेकिन आम उपभोक्ता अब सब्सिडी के लाभ से वंचित कर दिए गए हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से रसोई गैस सब्सिडी खत्म करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने कहा कि जून, 2020 के बाद से रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं दी जा रही है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सब्सिडी की संरचना ही ऐसी होती है कि उसमें समय के साथ कटौती होती है। उन्होंने कहा, परिभाषा के स्तर पर सब्सिडी में समय के साथ कमी होती है। सरकार धीरे-धीरे पेट्रोल, डीजल और मिट्टी के तेल पर सब्सिडी खत्म कर चुकी है और रसोई गैस पर भी जून, 2020 से कोई सब्सिडी नहीं दी जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले महीने 21 मई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी देने की घोषणा ही लागू है। सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा करने के साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल भर में 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया था। फिलहाल 14.2 किलोग्राम वजन वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये है। लेकिन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रत्येक सिलेंडर की बुकिंग के बाद सरकार 200 रुपये की सब्सिडी दे रही हैं।

About Post Author

You may have missed