अरुणाचल प्रदेश में हुई झड़प पर केंद्र की हाईलेवल मीटिंग आज, सीडीएस समेत तीनों सेना के प्रमुख होंगे शामिल

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के सेना प्रमुखों समेत संबंधित विभागों के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे। माना ये भी जा रहा है कि आज संसद में रक्षा मंत्री घटना पर बयान‌ भी दे सकते हैं। बता दें कि बीते 9 दिसंबर को भारतीय सैनिकों ने चीन की साजिश को नाकाम कर दिया था। अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांगत्से इलाके में दोनों देशों की सेना के बीच जमकर झड़प हुई थी। भारतीय सेना की पोस्ट को हटवाने के लिए पहुंचे चीनी सैनिकों के मंसूबों पर पानी फेर दिया था। इस झड़प में दोनों सेनाओं के सैनिक घायल हो गए थे। वही एक सोची समझी साजिश के तहत चीन के 300 सैनिकों यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। भारतीय जवानों को भारी पड़ता देख चीनी सैनिक पीछे हट गए थे। चीन सैनिक भारतीय पोस्ट पर हमले की 15 दिन से तैयारी कर रहे थे। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार, विदेश सचिव और डिफेंस सचिव शामिल होंगे।

About Post Author

You may have missed