आरा में राजद विधायक किरण और उनके पति के पैतृक आवास सहित कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, पटना भी तलाशी जारी

आरा\पटना। बिहार के आरा में आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरूण यादव के पैतृक आवास सहित कई अन्य ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई की कई टीम उनके पैतृक आवास अगिआंव में रेड कर रही है। वहीं छापेमारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक आवास के बाहर जमा हो गए हैं। छापेमारी को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सीबीआई की टीम किरण देवी और अरुण यादव के अगिआंव स्थित आवास के अलावे पटना में भी उनके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। हालांकि किस मामले में ये छापे पड़े हैं, अभी तक इसको लेकर स्पष्ट तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं है। किरण देवी और उनके पति अरुण यादव को लालू परिवार का करीबी माना जाता है।

जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक अरूण यादव आरजेडी चीफ लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। साथ ही दबंग छवि के नेता हैं। उन पर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का भी आरोप लगा था। जिसके बाद से वह लंबे समय तक फरार थे। उनकी जगह 2020 में आरजेडी ने उनकी पत्नी किरण देवी को टिकट दिया था। हालांकि हाल में ही साक्ष्य के अभाव में पूर्व विधायक को रेप मामले में बरी कर दिया गया है।

 

About Post Author

You may have missed