पीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट के रिजल्ट में 1277 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, नामांकन जल्द

पटना। पीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। पीएचडी में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए छात्रों ने एन्ट्रन्स टेस्ट दिया था। इसका रिजल्ट आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने प्रकाशित किया है। इस परीक्षा में कुल 5608 छात्रों ने आवेदन भरा था। इसमें से कुल 3845 आवेदकों ने परीक्षा दिया। आज जब रिजल्ट प्रकाशित किया गया तो 1,277 आवेदक परीक्षा में पास किए हैं। छात्र यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते है। जिस विषय में जितने सीट खाली है, उसके अनुसार जितने भी उत्तीर्ण व नेट-जेआरएफ छात्रों के आवेदन आए है, उनका वाइवा होगा। वाइवा के अंकों और परीक्षा में उत्तीर्ण अंकों के आधार पर संबंधित विभागों के द्वारा उक्त सीटों पर सूची जारी की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया सरकार के लागू आरक्षण पद्धति का पालन किया जाएगा। जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन के लिए चयन होगा, उन्हें छह महीने का कोर्स वर्क अपने विभाग व संकाय में करना होगा। इसके बाद एक अंतिम परीक्षा कोर्स वर्क की होगी।
25 फरवरी को परीक्षा का किया गया था आयोजन
पटना यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए तिथि जारी कर दी गई है। बता दे की इस परीक्षा के लिए आवेदन 6 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक किया गया था। वहीं पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 का आयोजन 25 फरवरी को किया गया था। इसमे 30 से अधिक पीजी विषयों के छात्रों ने आवेदन डाला है। कोर्स वर्क परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद छात्र को फाइनल रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा। इसके बाद वे शोध निर्देशक के अंदर में अपना शोध कार्य शुरू करेंगे। इसके बाद उन्हें छह वर्ष का समय दिया जाएगा। फिर उन्हें अपना थीसिस जमा करना होगा। उनका वाइवा होगा। दो वाइवा के बाद उन्हें फाइनल डिग्री प्रदान की जाएगी।

About Post Author

You may have missed