November 18, 2025

औरंगाबाद में बेकाबू कार ने स्कूल जा रहे भाई-बहन को रौंदा, भाई की घटनास्थल पर मौत, बच्ची घायल

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठाईयां गांव के पास एनएच-19 पर बुधवार सुबह एक बेकाबू कार ने स्कूल जा रहे भाई-बहन को रौंद दिया। हादसे में भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ स्कूल जा, रही बहन घायल हो गई। फिलहाल, घायल बच्ची का इलाज जारी है और वारदात को अंजाम देने वाली कार को पकड़ लिया गया है। मृत और घायल बच्चों की पहचान मिठाइयां गांव के रहने वाले शंभू चौधरी के 10 साल के बेटे शिवम कुमार और 5 साल की बेटी संध्या कुमारी के रूप में की गई है। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां भर्ती कर उसका इलाज किया गया। इधर, घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए तथा सड़क पर शव रखकर आवाजाही बाधित कर दी, जिसके कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान यात्रियों को भी परेशानी झेलना पड़ा। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन की घटना स्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि औरंगाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे भाई बहन को धक्का मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी बहन के साथ प्रतिदिन की तरह स्कूल जा रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। घटना की सूचना पाकर बीडीओ, सीओ अकबर हुसैन, मदनपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों की ओर से मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए तथा सड़क जाम हटाकर आवाजाही शुरू कराई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में एक किशोर की मौत हुई है। दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। मौसम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।

You may have missed