बीएसएससी पेपर लीक मामले में सड़क पर उतरेंगे अभ्यर्थी; कॉलेजों में मीटिंग आज, 29 दिसंबर से होगा आंदोलन

पटना। बीएसएससी की लीक होने वाली परीक्षा को लेकर आगे अभ्यर्थी क्या करें इसको लेकर एक मीटिंग पटना कॉलेज में आज होनी है। छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया है कि 26 दिसंबर को 2 बजे पटना कॉलेज में एक मीटिंग इसको लेकर बुलायी गई है। इसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। अभ्यर्थी चाहते हैं कि BSSC की तृतीय स्नातक परीक्षा रद्द हो, एक्सपर्ट भी यही चाहते हैं। महागठबंधन की कई पार्टियां भी यही चाहती हैं। लेकिन सरकार की अपनी जिद्द है। हनक है। दूसरी तरफ छात्र आंदोलन की तरफ बढ़ रहे हैं। सूचना मिल रही है कि 29 दिसंबर को छात्र आंदोलन के लिए सड़क पर उतर सकते हैं। वही छात्रों का कहना हैं की अन्याय और असत्य का हर हाल में विरोध किया जाएगा। विरोध नहीं किया गया तो प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली- सेटिंग करने वालों का मनोबल बढ़ता जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की 70 से 80 फीसदी सीटों की बोली लग रही है और मेहनत करने वाले छात्र पिछड़ जा रहे हैं। दिलीप ने कहा है कि तृतीय स्नातक परीक्षा के तीनों शिफ्ट के पेपर लीक हैं। सोशल साइट पर वायरल हैं। जब BSSC परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र ले जाने के लिए नहीं देता है तो यह बाहर कैसे दिख रहा है। इसका साफ मतलब है कि प्रश्न पत्र लीक है। इस पर कोई कुतर्क नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि 67 वीं बीपीएससी पीटी पेपर लीक मामले में भी बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई। दारागो, सिपाही, बीपीएससी, बीएसएससी सभी का पेपर बिहार में लीक हो जा रहा है। उन्होंने छात्रों से आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने की अपील की है। 26 दिसंबर को छात्रों की होने वाली मीटिंग में पटना के छात्र-छात्राओं का जुटान होगा। पटना में निगम का चुनाव 28 दिसंबर को होने वाला है। बहुत संभव है इसके बाद यानी 29 तारीख को छात्र आंदोलन के लिए सड़क पर उतर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed