गया में दलाई लामा के कार्यक्रम में कोरोना विस्फोट; मिले 5 संक्रमित, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

गया। कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से अपना पांव पसार रहा है। चीन, जपान और अमेरिका के बाद अब यह नया वैरियंट देश और उसके राज्य में भी तेजी से आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार से जुड़ा हुआ है। यहां गया में पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, इन पांच में से कोई भी भारत के रहने वाले नहीं बताए जा रहे हैं। इनमें से तीन लोग इंग्लैंड तो दो लोग म्यांमार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दरअसल, बिहार के गया में इन दिनों कालचक्र पूजा का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से तिब्बती आध्यात्मिक बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा शामिल हुए हैं। यह अगले एक महीनों तक गया में रहने वाले हैं। यही, इनके बिहार आगमन और इस पूजा को लेकर काफी बढ़ी संख्या में इस धर्म के अनुयायी का जमावड़ा बोधगया में लग रहा है। जिसमें विदेशी लोग भी शामिल हो रहे हैं। इस को लेकर यहां स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। मिली जानकारी के अनुसार, बोधगया के कालचक्र पूजा में स्वास्थ्य विभाग को यह सुचना मिली कि, यहां 33 लोगों को सर्दी खांसी की शिकायत है। जिसके बाद विभाग द्वारा सभी का आरटीपीसीआर जांच कराई गई, जिसमें पांच की रिपोर्ट संक्रमित आई है। ये सभी 33 यात्री गया एयरपोर्ट पर 20 दिसंबर को बैंकॉक से आए थे।

About Post Author

You may have missed