September 18, 2025

कैबिनेट विस्तार को लेकर जारी है नीतीश सरकार में अंतर्कलह,सीएम सीएम नीतीश ने कहा भाजपा के वजह से देरी

पटना।बिहार में नीतीश सरकार के गठन के लगभग दो माह होने को है। मगर अब तक मंत्रिमंडल के विस्तार नहीं होने से राजनीतिक महकमों में सरकार के भविष्य को लेकर चर्चाओं ने नया रूप ले लिया है।इसी बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कह दिया कि भाजपा की तरफ से हो रही देरी के कारण अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया जा सका है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो हमेशा से मंत्रिमंडल का विस्तार समय पर कर देते हैं।मगर इस बार भाजपा के तरफ से देरी हो रही है।पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर भाजपा के साथ रायशुमारी पूरी नहीं हुई है।उल्लेखनीय है कि कल भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल दोनों उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद तथा रेणु देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।मुलाकात के उपरांत ऐसा लगने लगा था कि मंत्रिमंडल विस्तार तथा राज्यपाल कोटे के विधान परिषद के सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बन गई है। मगर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए वक्तव्य के बाद स्पष्ट हो गया है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा के साथ जदयू की जिच कायम है।वैसे भी बिहार में सत्ता के गठन के उपरांत ही विपक्ष के द्वारा बार-बार सरकार के ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलने की भविष्यवाणी की जाती रही है।ऐसे में सरकार के गठन के 50 दिनों के उपरांत भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा तथा जदयू के बीच सामंजस्य स्थापित ना हो पाना नीतीश सरकार के लिए शुभ संकेत नहीं बताए जा रहे हैं।

You may have missed