BIHAR : पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस ने जतायी गहरी चिंता

पटना। पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस ने गहरी चिंता व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने कहा कि 14.2 किलो के रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 2014 में 400 रुपए से कम थी, आज वही गैस सिलेंडर 800 रुपए में मिल रही है। उन्होंने कहा कि मई 2014 में पेट्रोल की बेस कीमत 47.12 रुपए, केन्द्र का टैक्स 10.39 रुपए, राज्य का टैक्स 11.9 रुपए तथा डीलर कमीशन 2 रुपए कुल खुदरा मूल्य 71.41 रुपए था, वहीं दिसंबर 2020 में उसी पेट्रोल का बेस कीमत 26.71 रुपए, केन्द्र का टैक्स 32.98 रुपए, राज्य का टैक्स 19 रुपए, डीलर कमीशन 3.65 रुपए, कुल खुदरा मूल्य 82.34 रुपए हो गया है। इसी अनुपात में डीजल के मूल्य में भी वृद्धि हुई है।
श्री वर्मा ने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है और गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन-यापन दुरूह हो गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर बढ़े हुए कर को तुरंत वापस लेकर इसे तर्कसंगत बनायें।

About Post Author

You may have missed