CM नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। जहां कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगेगी। बता दे की मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4:30 बजे से बैठक शुरू होगी। इसके बाद सिमरिया धाम विकास योजना के निर्माण कार्य का भी CM शिलान्यास करेंगे। बता दें कि दिन में कार्यक्रम होने के कारण कैबिनेट की बैठक शाम को होगी। इसको लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से सभी संबंधित विभागों को तैयारी के लिए लेटर जारी किया गया है। वही कैबिनेट की बैठक आज 2 सप्ताह के बाद होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 के तहत विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं और उसके कारण दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, झारखंड और ओडिशा समेत अन्य स्थानों का पिछले दिनों दौरा किया है। जिस वजह से कैबिनेट की बैठक टलती रही है।

About Post Author

You may have missed