115 करोड़ की लागत से सीढ़ी घाट का निर्माण व सौंदर्यीकरण : मुख्यमंत्री नीतीश आज रखेंगे नींव, हरिद्वार जैसा होगा नज़ारा

पटना। बिहार धीरे-धरे विकास की ओर अग्रसर हो रहा हैं। इस क्रम 114।97 करोड़ की लागत से सिमरिया धाम स्थल पर सीढ़ी घाट का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। CM नीतीश आज शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि गंगा को सबसे पवित्र और पुण्यदायिनी नदी माना जाता है। उन्होंने कहा की 30 मई मां गंगा का अवतरण दिवस गंगा दशहरा है। कहा जाता है कि भगीरथ ऋषि द्वारा वर्षों की तपस्या के बाद आज ही के दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरी थीं। वही संजय कुमार झा ने जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार योजना के तहत सिमरिया धाम में सीढ़ी घाट के निर्माण और रीवर फ्रंट के विकास के साथ-साथ और संपूर्ण कल्पवास मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा। वही इस योजना में सिमरिया धाम में राजेन्द्र सेतु और निर्माणाधीन सिक्स-लेन पुल के बीच में गंगा के बायें तट का आवश्यकतानुसार उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीट पाइलिंग करते हुए नदी भाग में लगभग 550 मीटर लंबाई में सीढ़ी घाट का निर्माण, स्नान घाट के निकट चेंजिंग रूम का निर्माण, स्नान घाट के समानांतर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, गंगा आरती के लिए विनिर्दिष्ट स्थल का निर्माण, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंडप का निर्माण, शेडेड कैनोपी, वाच टावर, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था एवं लैंडस्केपिंग, शौचालय परिसर, धर्मशाला, पार्क, पाथ-वे, पार्किंग एवं प्रकाशीय व्यवस्था का निर्माण आदि शामिल है। वही इसके अलावा 6 लेन सेतु से दक्षिण में स्थित मुक्तिधाम को भी बेहतर बनाया जाएगा।

About Post Author

You may have missed