एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में एजेंडों पर मुहर, बजट सत्र की तारीख रद्द

  • जल्द होगी नई डेट की घोषणा: आज हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

पटना। बिहार में एनडीए सरकार की सोमवार को पहली कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट की बैठक में चार एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की जो तारीख थी उसे रद्द कर दिया गया है और अब नए सिरे से इसकी तारीख तय की जाएगी। बैठक के चार एजेंडों में संसदीय कार्य से दो और वित्त विभाग के दो एजेंडे थे। सदन की कार्यवाही बुलाए जाने के लिए सीएम नीतीश को अधिकृत किया गया है। कोई डेट तय नहीं किया गया है। बजट सत्र 5 फरवरी को आगे बढ़ाया गया है। कुल 4 एजेंडा पर मुहर लगी है। बैठक खत्म होने के बाद नीतीश सीएम हाउस पहुंच गए हैं। जेडीयू सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं। आज मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा हो सकता है। कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश के ऑफिस पहुंचकर बात की। सचिवालय में लगे राजद-कांग्रेस के मंत्रियों के नेम प्लेट उखाड़ दी गई है। जेडीयू के पुराने मंत्रियों के नेम प्लेट को ढंक दिया गया है। तेजस्वी के बंगले के बाहर लगी डिप्टी सीएम की नेम प्लेट को भी ढंका गया है। वही इसके पहले बैठक शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम नीतीश के ऑफिस पहुंचकर बात की। बैठक में सीएम नीतीश के अलावा दो डिप्टी सीएम और 6 मंत्री भी शामिल हैं। बैठक में महाधिवक्ता के मनोनयन के साथ ही सत्र आहूत करने की संभावित तिथि पर निर्णय होगा। यहां बता दें कि 5 फरवरी से सत्र आहूत हो चुका है। अब इसे संशोधित किया जाएगा। ऐसा इसलिए कि वर्तमान स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया गया है और नोटिस और सत्र के बीच 14 दिनों का गैप जरूरी है। ऐसे में सत्र 12 फरवरी या उसके बाद ही सत्र आहूत होने की संभावना है। उसके बाद जिन सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी है उनको सदन में प्रस्ताव पढ़ने की अनुमति मिलती है। व्यवस्था यह है कि जिस अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, वह कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे यानी सभा की अध्यक्षता नहीं करेंगे।

About Post Author

You may have missed