खगड़िया में सीएम नीतीश के कार्यक्रम से लौट रहे जवानों की बस पलटी, 17 जवान घायल

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से लौट रहे जवानों की बस पलट गई जिसमे 17 जवान घायल हो गए। दरअसल मुंगेर के तारापुर में सीएम नीतीश का कार्यक्रम आयोजन किया गया था, जिसके बाद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल की बस जवानों को लेकर लौट रही थी। इसी दौरान बस पलट गई, और बड़ा हादसा हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कल यानि बीते बुधवार को सभी जवान तारापुर में सीएम नीतीश के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात थे। घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल खगड़िया में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वही दो जावन कुंदन कुमार और लाल बहादुर की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। इसके अलावा अन्य घायलों का इलाज दरभंगा में चल रहा है।

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बुधवार को अपनी ड्यूटी खत्म कर वह दरभंगा लौट रहे थे। इसी दौरान NH-31 पर खगड़िया के पसराहा में बगुलवा ढाला के पास बस पलट गई। घटना में घायल जवान प्रमोद कुमार, अनिल, संजय कुमार, विजय चौरसिया, प्लुलेंद्र ने बताया वही घटना के समय ज्यादातर जवान सो रहे थे। मामला प्रकाश में आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है।

About Post Author

You may have missed