PATNA : परसा बाजार के महुली हॉल्ट के पास स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, कई बच्चे चोटिल

* बस का अगला शीशा तोड़कर बच्चों को निकाला गया बाहर
* चालक मोबाइल पर बात करते हुए चला रहा था बस


फुलवारी शरीफ। शनिवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लीड्स एशियन स्कूल की बस अचानक सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। चर्चा है कि मोबाइल से बातें करते हुए बस का चालक गाड़ी हांक रहा था। बस चालक की लापरवाही के कारण ही बस पलटी। बस के पलटने के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं बस में सवार दर्जनों की संख्या में रहे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद पटना-गया मार्ग से गुजर रहे राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बस पलटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़े और बस का शीशा तोड़कर उसमें फंसे बच्चों को बाहर निकाला। ग्रामीणों के मुताबिक बच्चों को हल्की-फुल्की चोट लगी है, कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है। स्कूली बस पलटने की खबर मिलते ही मौके पर परसा बाजार थाना पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। उधर घटना के बाद आनन फानन स्कूल की बस को स्कूल प्रबंधन द्वारा निकलवा लिया गया है।


स्कूल बस में सवार बच्चों ने ग्रामीणों को बताया है कि बस का चालक मोबाइल से बातें करते हुए गाड़ी चला रहा था, जिसके चलते गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद नाजिम ने बताया कि बस चालक वापस लौट रहा था, जिस समय बस में महज 7 से 8 बच्चे सवार थे। प्रिंसिपल के अनुसार बस के चालक राजीव ने बताया है कि बस का एंड टूट जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। वहीं पुलिस ने बताया कि बस के स्टियरिंग के पास एंड नाम का कोई पास रहता है, जिसके टूट जाने से स्टेरिंग फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान बस की स्पीड काफी कम थी, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

About Post Author

You may have missed