जसप्रीत बुमराह आईपीएल से बाहर, वर्ल्ड कप 2023 में खेलने पर भी संशय बरकरार

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में खेलना मुश्किल है। खबरों के मुताबिक बुमराह आईपीएल 2023 के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और आईपीएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुमराह जो लगभग पांच महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं वो अभी भी कंफर्टेबल नहीं महसूस कर रहे हैं और अभी उन्हें ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा। भारतीय टीम का टार्गेट है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बुमराह को तैयार किया जाए। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें एशिया कप में भी नहीं खिलाया जाएगा। जसप्रीत बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेले लेकिन वह अनफिट नजर आये और इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली है। अब वो एक बार फिर लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं।
क्या 2023 के वनडे विश्वकप का हिस्सा होंगे बुमराह?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मैनेजमेंट अब जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर तक भारत में होने वाले वनडे विश्वकप से पहले फिट करने की योजना बना रहा है। क्योंकि बुमराह भारत के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। भारत को अगर आगामी वनडे विश्वकप जीतना है तो बुमराह का टीम में होना उतना ही जरूरी है जितना कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का है। बुमराह के अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो, उन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें जसप्रीत ने क्रमश: 128, 121 और 70 विकेट झटके हैं। वहीं अपने आईपीएल करियर में जसप्रीत बुमराह ने खेले गए 120 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए 145 लिए हैं।

About Post Author

You may have missed